MP में महसूस हुए भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले

MP में महसूस हुए भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकले
X

खंडवा। बुधवार देर रात भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप के झटके खंडवा सहित ग्राम अहमदपुर खैगांव, सुरगांव में भी महसूस हुए हैं। तीव्रता कम होने से हल्का कंपन महसूस हुआ। कहीं से कोई नुकसानी की खबर नहीं है।


महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश बॉर्डर था केंद्र

मौसम विज्ञानी डा. सौरभ गुप्ता के अनुसार रात 9 .57 बजे खंडवा जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर तीव्रता 3.8 रिक्टर का भूकंपन महसूस हुआ हैं। इसका केंद्र मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की बॉर्डर थी।

खरगोन के बड़वाह में हल्‍का कंपन

खरगोन जिले के बड़वाह, करही सहित कई जगह बुधवार को रात 10 बजे हल्के भूकम्प के झटके महसूस हुए । कुछ लोगो ने इसे महसूस किया। भावेश डाकोलिया, शीतल डाकोलिया, टीना पारख, चंदा पारख, कुश सुराणा, सहित अन्य ने बताया कि उन्हें भूकम्प के हल्के झटके लगे। एक पल लगा कि गिर जाएंगे। घबराहट हुई लेकिन 10 सेकंड में नार्मल हुए। कोई अनहोनी घटना नहीं।

बोरगांव में भूकंप का झटका हुआ महसूस

पंधाना क्षेत्र के अधिकांश गांव में भूकंप का झटका महसूस हुआ। अभी तक बोरगांव बुजुर्ग, पिपलौद खुर्द, पोखर खुर्द में झटका महसूस होने की सूचना आ रही है। वैसे जिले की पंधाना तहसील में पहले भी भूगर्भीय हलचल और गड़गड़ाहट का सिलसिला लंबे समय तक चला था। इसके चलते पंधाना मुख्यालय पर सीस्मोग्राफ मशीन भी लगाई गई है। मशीन पर बुधवार रात आए भूकंप की तीव्रता की पड़ताल की जा रही है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है।

बुरहानपुर जिले के बोरी बुजुर्ग गांव में भी झटके

बुरहानपुर जिले के बोरी बुजुर्ग गांव में भी बुधवार रात भूकंप के झटके आने की सूचना है! बोरी बुजुर्ग के संवाददाता अभिषेक सोनी के अनुसार कुछ देर पहले ही भूकंप के झटके महसूस किए गए! इसके बाद स्थानीय नागरिक घरों से बाहर निकल आए! अभी ग्रामीणों में डर बना हुआ है! हालांकि किसी विभागीय अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है!

Tags

Next Story