एनसीबी का ऑपरेशन सफल: बंगलूरू में 50 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी, 3 आरोपी हिरासत में

नई दिल्ली कर्नाटक में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) बंगलूरू जोनल यूनिट ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 50 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक श्रीलंकाई नागरिक भी है। बरामद ड्रग्स में 45.4 किलोग्राम हाइड्रो गांजा और छह किलोग्राम साइलोसाइबिन मशरूम शामिल है। एनसीबी की तरफ से रविवार को जारी बयान में कहा गया है कि यह बरामदगी 9 अक्तूबर को हुई। एजेंसी को थाईलैंड से हाइड्रोपोनिक गांजा की तस्करी में शामिल ड्रग कार्टेल के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी अधिकारियों ने कोलंबो से आने वाले दो यात्रियों को रोका और 31.4 किलोग्राम हाइड्रो गांजा और चार किलोग्राम साइलोसाइबिन मशरूम बरामद किया। पूछताछ के दौरान उनके श्रीलंकाई हैंडलर की पहचान हुई। उसे भी पकड़ लिया गया, जो बाद में 14 किलोग्राम हाइड्रो गांजा और दो किलोग्राम साइलोसाइबिन मशरूम लेकर आया था। एनसीबी के अनुसार, ड्रग्स को लगभग 250 खाद्य डिब्बों में सावधानीपूर्वक छिपाया गया था और वैक्यूम सील करके सील किया गया था।
मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद जब्त
पुलिस ने सोमवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों से अलग-अलग प्रतिबंधित संगठनों के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। बिष्णुपुर जिले में अलग-अलग अभियानों में कम से कम 12 हथियार भी जब्त किए हैं। ये गिरफ्तारियां और जब्ती रविवार को की गईं। सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीएससी) के एक सक्रिय कार्यकर्ता को इंफाल पश्चिम जिले के लामशांग हाओरंग सबल स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। उसकी पहचान कोंथौजम विकास मैतेई (22) के रूप में हुई है।
प्रतिबंधित कांगली यावोल कन्ना लुप के एक सक्रिय कार्यकर्ता को इंफाल पूर्व जिले के उचोन अवाग लेइकाई से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान नोंगमाईथेम श्यामकुमार मैतेई (39) के रूप में हुई है। सुरक्षा बलों ने रविवार को बिष्णुपुर जिले में कई जगहों से हथियार भी जब्त किए। इनमें मैगजीन सहित एक इंसास राइफल, पांच बोल्ट-एक्शन राइफल, मैगजीन सहित एक एके-47 राइफल, मैगजीन सहित एक एमपी-9, दो डीबीबीएल बंदूकें, दो .32 पिस्तौल और एक मैगजीन तथा 15 कारतूस जब्त किए गए।
