उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सक्रिय हुआ एनडीए, 8 सितंबर को पीएम मोदी का रात्रिभोज

X
By - vijay |31 Aug 2025 11:19 PM IST
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक दिन पहले, 8 सितंबर को एनडीए सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। एनडीए के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस तरह का आयोजन गठबंधन की एकता को मजबूत करने और मतदान के दौरान समन्वय सुनिश्चित करने में हमेशा सहायक होता है।
एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन को सभी सहयोगियों का पूर्ण समर्थन प्राप्त है, लेकिन रात्रिभोज को रणनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति का चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली के तहत एकल संक्रमणीय मत के जरिए होता है, और निर्वाचित होने के लिए उम्मीदवार को वैध मतों का 50% से अधिक हासिल करना आवश्यक है।
Tags
Next Story
