नीट पेपर लीक धनबाद से दो और अरेस्ट, तालाब से दर्जनभर मोबाइल जब्त

X
By - vijay |26 July 2024 8:01 PM IST
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को पटना से आयी CBI की टीम ने धनबाद से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की निशानदेही पर सीबीआई सुदामडीह थाना के नुनुडीह स्थित शहीद गुरुदास चटर्जी फुटबॉल मैदान के पास भाटबांध तालाब भी पहुंची. जहां से जांच दल को एक दर्जन से अधिक टूटे हुए मोबाइल सीमेंट की बोरी में बंधा हुआ मिला. काफी मशक्कत के बाद सीबीआई को एक दर्जन फोन मिला. सीबीआई टीम में पटना और धनबाद के अधिकारी शामिल थे. वहीं सुदामडीह पुलिस सहयोग करने में लगी थी.
Tags
Next Story
