दिल्ली में बदला मौसम, तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत
दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली। बारिश होने से उमस और पसीने से बेहाल लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग ने कल ही बादल छाने, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई थी।
प्रादेशिक मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। वहीं, न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। सुबह साढ़े आठ बजे तक 0.4 एमएम बारिश दर्ज हुई। शाम को सफदरजंग व मयूर विहार में 4.5 एमएम, नरेला में 3.5 एमएम और पालम व दिल्ली विश्वविद्यालय में 1.5 एमएम बारिश दर्ज हुई। सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। मंगलवार से अगले तीन दिनों तक बारिश का यलो अलर्ट है।
गाजियाबाद में हवा और बारिश के बाद गुल हुई बिजली
हवा और बारिश के दौरान शहर में बिजली गुल गई। सुबह के समय नेहरूनगर में तीन घंटे बिजली गुल रही, जबकि विजय नगर और भूड़भारत नगर क्षेत्र में दो बार में सात घंटे की कटौती हुई। नंदग्राम में तीन से चार घंटे की अघोषित बिजली कटौती से लोगों को जूझना पड़ा। सुबह के समय उमस और गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। कई इलाकों में देर रात तक आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी थी। रविवार शाम चली तेज हवा के बाद बरसात होने के साथ ही शहर की बिजली गुल हो गई। विजयनगर में 10 एमबीए का नया ट्रांसफार्मर लगने के बाद भी बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी। बिजली की मांग बढ़ने से शहरी क्षेत्र के कई ट्रांसफार्मर ओवरलोड चल रहे हैं, इस कारण उपभोक्ताओं को बार-बार ट्रिपिंग का सामना करना पड़ रहा है।