केजरीवाल को जलाकर मारने की साजिश'
पदयात्रा में अरविंद केजरीवाल के साथ चल रहे दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब उस व्यक्ति को पदयात्रा में मौजूद आप कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ पकड़ा तो उसके एक हाथ में स्प्रिट की बोतल और दूसरे हाथ में माचिस मिली।
Saurabh Bhardwaj said that there is a conspiracy to kill Arvind Kejriwal by burning him
ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने तरल पदार्थ फेंक दिया। आरोपी की पहचान अशोक झा के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी बस में मार्शल है। उसने केजरीवाल पर पानी फेंका है। जबकि दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज का दावा है कि केजरीवाल पर स्प्रिट फेंका गया। इसकी कुछ बूंदे उनके ऊपर गिरी हैं।
पदयात्रा में अरविंद केजरीवाल के साथ चल रहे दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब उस व्यक्ति को पदयात्रा में मौजूद आप कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ पकड़ा तो उसके एक हाथ में स्प्रिट की बोतल और दूसरे हाथ में माचिस मिली।
विज्ञापन
सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि यह सीधे-सीधे अरविंद केजरीवाल को जलाकर मारने की साजिश है। आरोपी स्प्रिट डालकर और माचिस जलाकर केजरीवाल को मारना चाहता था, लेकिन ऐसा करने से पहले उसको दबोच लिया गया। भारद्वाज ने कहा कि यह बेहद ही चिंता का विषय है। सौरभ भारद्वाज ने कहा ऐसा तीसरी बार हुआ है। उनका आरोप है कि विकासपुरी में इसी प्रकार से पहले केजरीवाल पर हमला हुआ और दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही। नांगलोई में भी भाजपा के लोगों ने हंगामा किया था। शुक्रवार बुराड़ी विधानसभा में भी केजरीवाल पर हमले की कोशिश की गई।
ग्रेटर कैलाश पदयात्रा में भाजपा पर भड़के केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली का पंचशील पार्क सबसे पॉश एरिया माना जाता है। दो-चार दिन पहले यहां एक परिवार में 64 साल के बुजुर्ग की गला काटकर हत्या कर दी गई। मुलाकात के दौरान उनका पूरा परिवार बहुत दुख और सदमे में दिखा। केजरीवाल शनिवार को ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान लोगों से बात कर रहे थे। इससे पहले पंचशील पार्क के पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की।