मैक्सिको में भीषण रोड एक्सीडेंट, 24 लोगों की मौत और 5 घायल
नई दिल्ली । रोड एक्सीडेंट्स के मामले दुनियाभर में आए दिन ही देखने को मिलते हैं। कहीं न कहीं अक्सर ही इस तरह के एक्सीडेंट्स होते रहते हैं और इस वजह से हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है। इसी तरह का एक हादसा अब मैक्सिको (Mexico) में हुआ है। शनिवार को तड़के मैक्सिको के ज़ाकाटेकास राज्य में एक हाईवे पर एक बस और ट्रैक्टर-ट्रेलर की भीषण टक्कर हो गई। यह हादसा ट्रेलर के ट्रैक्टर से अलग होने और फिर बस से टकराने की वजह से हुआ, जिससे बस पलट गई और हाईवे से नीचे उतर गई। जानकारी के अनुसार बस नायरिट राज्य के टेपिक से चिहुआहुआ राज्य के स्यूदाद जुआरेज़ जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गई।
24 लोगों की मौत
मैक्सिको के ज़ाकाटेकास राज्य में हुए इस रोड एक्सीडेंट में बस में सवार 24 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते समय या अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली।
5 लोग घायल
इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए ज़ाकाटेकास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ को तो अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन कुछ लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।