मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की फ्लाइट में बम की खबर, तुर्की में इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा की फ्लाइट में बम की खबर, तुर्की में इमरजेंसी लैंडिंग
X

मुंबई से फ्रैंकफर्ट जा रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट यूके27 को सुरक्षा कारणों से तुर्की के एर्जुरम एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट सुरक्षित रूप से एर्जुरम पहुंच गई और सभी यात्री सुरक्षित हैं. फ्लाइट के डायवर्ट होने की खबर मिलते ही वेस्टारा एयरलाइंस ने एक बयान जारी किया है.

बयान में कहा गया कि “फ्लाइट यूके27 पर सुरक्षा संबंधी कारणों से मुंबई से फ्रैंकफर्ट के लिए उड़ान भरते समय डायवर्ट किया गया है. हम सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं.” विस्तारा एयरलाइंस ने बताया कि फ्लाइट को एर्जुरम एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए रोका गया है. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया है और उन्हें देखभाल की जा रही है.

इससे पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

इससे पहले अप्रैल में भी वेस्टारा एयरलाइंस ने एक फ्रेंच यात्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की थी. उस यात्री पर विमान में धूम्रपान और गैर-आचरण करने का आरोप था. मई में भी एक विस्तारा फ्लाइट यूके611 को बम की धमकी मिली थी. ये फ्लाइट दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी. सुरक्षा प्रोटोकॉल के मुताबिक, विमान को श्रीनगर एयरपोर्ट पर अलग जगह पर लैंड कराया गया था. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया था.

ये भी पढ़ें – 5 लाख रोजगार, ₹10 हजार किसान सम्मान निधि और पेंशन बीजेपी के मेनिफेस्टो में क्या-क्या खास?

विस्तारा एयरलाइंस ने क्या कहा?

विस्तारा एयरलाइंस ने बताया कि वो यूरोपीय संघ के विमानन नियमों का पालन करती है. इन नियमों के तहत यात्रियों को अगर उन्हें बोर्डिंग से मना किया जाता है, उड़ान रद्द हो जाती है या उड़ान में देरी होती है तो उन्हें मुआवजा और मदद मिलती है. विस्तारा एयरलाइंस ने हाल ही में घोषणा की है कि वह एयर इंडिया के साथ विलय कर रही है. इससे यात्रियों की बुकिंग और अन्य सेवाओं में कुछ बदलाव आ सकते हैं.

Next Story