शादी से पहले आ गई दुल्हन’ की मौत की खबर

X
By - राजकुमार माली |9 Nov 2025 10:23 PM IST
नीमच अमित जिले के देवरान गांव में शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। 22 वर्षीय आंचल प्रजापति, जो 26 नवंबर को दुल्हन बनने वाली थी, खेत में काम करते समय किसी जहरीले जानवर के काटने से गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई।
आंचल की मौत से पूरा परिवार शोक में डूब गया। खास बात यह थी कि शादी की तैयारियां अंतिम चरण में थीं और परिवार दहेज का सामान लेकर लौट रहा था। शादी के पूर्व ही यह दुखद घटना हुई, जिससे घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।
पोस्टमार्टम के बाद रविवार सुबह पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा। आंचल का अंतिम संस्कार उसके गांव में ही किया गया।यदि आप चाहें तो मैं इसे और भावनात्मक और पठनीय रूप में **खबर की तरह छोटा और प्रभावशाली संस्करण** भी तैयार कर दूँ।
Next Story
