बम धमाके के मामले में एनआईए ने कश्मीर से दो डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों को किया गिरफ्तार

बम धमाके के मामले में एनआईए ने कश्मीर से दो डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मियों को किया गिरफ्तार
X

श्रीनगर। दिल्ली लाल किले के पास हुए बम धमाके में जैश-ए-मोहम्मद व गजवतुल हिंद के सफेदपोश आतंकी माड्यूल की जांच के सिलसिले में पुलिस ने जीएमसी मेडिकल कालेज अनंतनाग में कार्यरत डॉ. मोहम्मद मुजफ्फर मीर, जीएमसी अनंतनाग के एक पैरामेडिकल कर्मी आकिब मंजूर राथर के अलावा निजी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर उमर अमीर वानी को गिरफ्तार किया है।इनके अलावा अनंतनाग के बीजबेहाड़ा से एक बेल्डर वसीम अहमद अहंगर सहित एक महिला को भी गिरफ्तार किया है।

Tags

Next Story