नीरव मोदी का भाई निहाल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार,

वाशिंगटनः भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के गले का शिकंजा कसता जा रहा है। नीरव के भाई निहाल मोदी को संयुक्त राज्य अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है, जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा। उसे अमेरिका की न्याय विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा न्याय विभाग की तरफ से बताया गया कि यह गिरफ्तारी भारत की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा किए गए प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर की गई है।
बता दें कि निहाल मोदी और नीरव मोदी दोनों पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी है। घोटाला उजागर होने के बाद दोनों ने देश छोड़ दिया था। इसके बाद भारत सरकार ने दोनों को भगोड़ा घोषित कर दिया था। अभी तक भारतीय एजेंसियों की पकड़ से नीरव और निहाल दूर थे।अमेरिकी न्याय विभाग ने स्पष्ट तौर पर पर कहा है कि निहाल मोदी की गिरफ्तारी भारत सरकार के प्रत्यर्पण की अपील पर हुई है। अब प्रत्यर्पण का प्रोसेस अमेरिका में शुरू होगा। निहाल मोदी पर भारत में धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) 2002 की धारा 3 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। यानी उसने अवैध तरीके से अर्जित काले धन को सफेद धन में परिवर्तित करने की कोशिश की।