सरकारी फरमान: अब चैत्र-बैसाख लिखिए,जनवरी-फरवरी नहीं, ...

अब चैत्र-बैसाख लिखिए,जनवरी-फरवरी नहीं, ...
X

सरकार ने फरमान जारी किया है कि अब सरकारी कामकाज में अंग्रेजी महीना की जगह हिंदी महीना के नाम दर्ज करने होंगे।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य में जारी होने वाली सरकारी अधिसूचनाओं, राजपत्र अधिसूचनाओं, उद्घाटन पट्टिकाओं और शिलान्यास पट्टिकाओं में तिथि और वर्ष के साथ विक्रम संवत और हिंदू माह (जैसे फाल्गुन, कृष्ण पक्ष/शुक्ल पक्ष) का उल्लेख अवश्य किया जाए।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग को तत्काल आवश्यक आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में जारी होने वाली सभी अधिसूचनाओं, शिलान्यास पट्टिकाओं और उद्घाटन पट्टिकाओं में इन पारंपरिक कालगणना मानकों को शामिल किया जा सके।

Tags

Next Story