राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर खरगे बोले लोकतंत्र की मजबूती के लिए संस्थाओं की स्वतंत्रता जरूरी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि हाल के समय में चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर लगातार दबाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं की स्वतंत्रता की रक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है ताकि लोकतंत्र केवल जीवित ही न रहे बल्कि आगे भी प्रगति करता रहे।
खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने संदेश में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस यह याद दिलाता है कि देश का भविष्य उसके नागरिकों के हाथों में है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भारत के लोगों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निडर चुनाव का अधिकार है। इसके लिए साफ सुथरी मतदाता सूची और सभी को समान अवसर मिलना बेहद जरूरी है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि वोट चोरी और बिना पर्याप्त तैयारी के किए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए लोगों से मताधिकार छीना जा रहा है, जो देश के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की निष्पक्षता और विश्वसनीयता बनाए रखना आवश्यक है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी 1950 को हुई थी, यानी गणतंत्र बनने से एक दिन पहले। बीते 16 वर्षों से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
लोकतंत्र और नागरिक अधिकारों से जुड़ी ऐसी खबरों से जुड़े रहने और अपने क्षेत्र की जानकारी भेजने के लिए भीलवाड़ा हलचल के साथ जुड़े रहें।
भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए समाचार प्रेम कुमार गढवाल Email - [email protected]
व्हाट्सएप - 9829041455 विज्ञापन - विजय गढवाल 6377364129 सम्पर्क - भीलवाडा हलचल कलेक्ट्री रोड,नई शाम की सब्जी मंडी भीलवाडा
