नए साल के पहले दिन यूक्रेन ने रूस पर ड्रोन हमला किया, खेरसॉन में 24 की मौत

नए साल के पहले दिन यूक्रेन ने रूस पर ड्रोन हमला किया, खेरसॉन में 24 की मौत
X

नई दिल्ली। नए साल के पहले ही दिन यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी ड्रोन ने रूस के कब्जे वाले खेरसॉन इलाके में एक होटल और कैफे को निशाना बनाया, जहां नए साल की पार्टी चल रही थी। इस हमले में कम से कम 24 लोग मारे गए और 50 से अधिक लोग घायल हुए।

रूस द्वारा नियुक्त खेरसॉन गवर्नर व्लादिमीर साल्डो ने बताया कि हमला खोरली गांव में हुआ, जो क्रीमिया प्रायद्वीप के पास स्थित है। टेलीग्राम पर जारी पोस्ट में साल्डो ने कहा कि ड्रोन हमले में होटल और कैफे को क्षति पहुंची और पार्टी में शामिल लोग प्रभावित हुए।

**रूस में भी ड्रोन हमले का दावा**

रूस ने इस बीच उत्तर-पश्चिमी इलाके में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास के पास यूक्रेनी ड्रोन द्वारा हमला होने का दावा किया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने रात का फुटेज जारी करते हुए बताया कि नोवगोरोड क्षेत्र में 28-29 दिसंबर की रात पुतिन के आवास को निशाना बनाया गया। मंत्रालय के अनुसार, 91 ड्रोन लॉन्च किए गए, जिन्हें हवाई सुरक्षा बलों ने रोक दिया।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ड्रोन में छह किलोग्राम विस्फोटक था, हालांकि घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। रूस ने इस हमले को आतंकवादी हमला और पुतिन पर व्यक्तिगत हमला बताया, जबकि कीव ने इसे पूरी तरह खारिज किया और आरोपों को मनगढ़ंत करार दिया।

**दोनों देशों के बीच तनाव जारी**

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब रूस और यूक्रेन के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच ड्रोन हमलों और सैन्य कार्रवाई की घटनाएं बढ़ी हैं, जो क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय बनी हुई हैं।

Next Story