विपक्ष को कराना पड़ेगा नियमों का रिफ्रेशमेंट कोर्स', जेपी नड्डा ने क्यों कही ये बात?

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जनता के बीच संसद की छवि खराब करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि देश की संसदीय परंपरा के अनुसार सदन के अंदर बहस करने की एक समुचित व्यवस्था है। इसमें नियमों के अनुसार बहस करने का आवेदन देकर लघु और लंबी चर्चा करने का प्रावधान है। लेकिन नियमों की जानकारी न रखते हुए विपक्ष चर्चा से भाग रहा है और जनता के बीच यह छवि बनाने की कोशिश की जा रही है कि सरकार महत्त्वपूर्ण विषयों पर चर्चा से भाग रही है।
राज्यसभा में विपक्ष के बहिर्गमन के बीच जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्तमान केंद्र सरकार हर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। विपक्ष को नियमों के अंतर्गत चर्चा कराने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नेता विपक्ष रहते हुए भी उन्होंने खूब बहस में भाग लिया और सबसे बेहतर विधायक का ईनाम भी जीता। लेकिन विपक्ष अब नियमों को नहीं जानना-समझना चाहता है और केवल बहिर्गमन कर अपना कर्तव्य पूरा कर रहा है।
विपक्ष को नियमों का कोर्स कराने की जरूरत
विपक्ष के रुख से नाराज नड्डा ने कहा कि विपक्ष जिस तरह नियमों की अवहेलना कर रहा है, ऐसा लगता है कि अब उन्हें नियमों की जानकारी देने के लिए एक रिफ्रेशमेंट कोर्स कराने की जरूरत आ गई है। यदि विपक्ष को नियमों की जानकारी होगी तब संभवतः इस तरह सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव न हो।