शौचालय के बाहर बना दी हिंदू भगवान की पेंटिंग, घिरा नगर निगम, वीडियो वायरल

शौचालय के बाहर बना दी हिंदू भगवान की पेंटिंग, घिरा नगर निगम, वीडियो वायरल
X

देवास। नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे मुक्तिधाम के सुंदरीकरण में बड़ी चूक देखने को मिली। यहां रंगरोगन के साथ ही सुंदर पेंटिंग्स भी बनाई गई है। मकसद यह है कि मुक्तिधाम की सूरत संवरे और यहां जाने वाले लोग भी इन पेंटिग्स को देखें। जिसके जिम्मे पेंटिग का काम है, उसने बाकी जगहों के साथ ही शौचालय की दीवार पर भी भगवान शिव से जुड़ी पेंटिग बना दी।

इसके फोटो-वीडियो रविवार को सोशल मीडिया में वायरल हुए तो हंगामा हो गया। नगर निगम के खिलाफ लोगों ने आक्रोश जताया और कहा कि खुद को सनातनी कहने वाले भाजपा के जन प्रतिनिधि सनातन धर्म के देवी-देवताओं का अपमान कर रहे। बाद में कुछ लोगों ने पेंटिंग्स को बिगाड़ा। महापौर ने भी संबंधित को सुधार के निर्देश दिए।

Tags

Next Story