Petrol और Diesel के दाम कीमतें घटना तय, काउंटडाउन शुरू!

Petrol और Diesel के दाम कीमतें घटना तय, काउंटडाउन शुरू!
X

नई दिल्ली । सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर लगे करीब ₹ 1,850 रुपए प्रति टन का विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) को खत्म करके ज़ीरो कर दिया है। ये वही टैक्स है जिसे तेल कंपनियों के अतिरिक्त मुनाफे पर लगाया जाता है। अब ये टैक्स आज यानी 18 सितंबर से तेल कंपनियों से नहीं लिया जाएगा। इसका असर जल्द ही हमारी और आपकी जेब पर दिख सकता है, या ये कह सकते हैं कि सरकार के इस एक्शन से पेट्रोल और डीजल के सस्ते होने के चांस बढ़ गए हैं। पिछले हफ्ते पेट्रोलियम सचिव पंकज जैन ने भी ये संकेत दिए थे, कि अगर कच्चे तेल की कीमतें लंबे समय तक कम रहती हैं, तो तेल कंपनियां ईंधन की कीमतों में कमी पर विचार कर सकती हैं। अब जब कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को खत्म करके शून्य कर दिया गया है, तो उम्मीद की जा रही है कि तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम घटा सकती हैं।

Next Story