पिकअप पलटी, 19 घायल; दो बच्चों की हालत गंभीर,हिमाचल प्रदेश में हुआ हादसा
ऊना। : जिला मुख्यालय के समीप समूर खुर्द में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में 19 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए ऊना Una Accident News, के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर दो बच्चों की हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया है।।जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर अमृतसर के गांव छोटा हरिपुर व साथ लगते गांवों के श्रद्धालुओं का जत्था पिकअप पीबी05डब्लयू-9256 में सवार होकर बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेकने के बाद शाहतलाई से वापिस अपने घर जा रहे थे तो ऊना के समीप समूरखुर्द गांव के पास गहरी उतराई में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।हादसे के समय पिकअप में 40 श्रद्धालु सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका पर पहुंचकर राहत व बचाव का कार्य शुरू किया। वहीं उपायुक्त जतिन लाल ने क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों की टीम को तैयार रहने के आदेश दिए। सभी घायलों को 108 एंबूलेस द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों की टीम ने घायलों का उपचार शुरू किया।
19 श्रद्धालु हुए घायल
राहत की बात रही कि हादसे में 19 घायलों में से 17 मामूली रूप से घायल हुए हैं। जबकि दो बच्चों की हालत नाजुक होने के चलते पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। गंभीर रूप से घायल रणवीर 8 पुत्र वग्गा सिंह निवासी इसलामावाद व विशाल 12 पुत्र मोहन निवासी छोटा हरिपुर, जिला अमृतसर को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। जबकि ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में घायल अन्य 17 श्रद्धालुओं का उपचार किया जा रहा है।