PM नेतन्याहू ने माना- लेबनान में पेजर हमलों को दी थी हरी झंडी, सुरक्षा उद्देश्यों के लिए की कार्रवाई

PM नेतन्याहू ने माना- लेबनान में पेजर हमलों को दी थी हरी झंडी, सुरक्षा उद्देश्यों के लिए की कार्रवाई
X

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पहली बार सार्वजनिक रूप से माना है कि उन्होंने लेबनान में पेजर हमलों की मंजूरी दी थी। नेतन्याहू ने कहा कि यह कार्रवाई सुरक्षा उद्देश्यों के तहत की गई थी। हालांकि उन्होंने विस्तार से अधिक जानकारी नहीं दी।

नेतन्याहू के प्रवक्ता ओमर दोस्तरी ने एएफपी से कहा, पीएम नेतन्याहू ने रविवार को पुष्टि की है कि उन्होंने लेबनान में पेजर अभियान को हरी झंडी दी थी। लेबनान में पेजर धमाकों में करीब 40 लोग मारे गए थे और तीन हजार से ज्यादा घायल हुए थे। यह हमले इस्राइल की लेबनान में जारी सैन्य कार्रवाई से पहले हुए थे। इन पेजर हमलों का आरोप ईरान और हिजबुल्ला ने इस्राइल पर लगाया था। ये पेजर हिजबुल्ला के सदस्य आपस में बातचीत करने के लिए करते थे, ताकि इस्राइल उनकी ट्रैकिंग न कर पाए।

इस हफ्ते की शुरुआत में लेबनान ने संयुक्त राष्ट्र श्रम एजेंसी के पास एक शिकायत भी दर्ज कराई, जिसमें इस हमले को मानवता के खिलाफ गंभीर युद्ध कहा गया था।

Next Story