पीएम मोदी आज से बंगाल और असम दौरे पर, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात

पीएम मोदी आज से बंगाल और असम दौरे पर, करोड़ों की परियोजनाओं की देंगे सौगात
X

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार और रविवार को पश्चिम बंगाल व असम के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे दोनों राज्यों में अलग-अलग कार्यक्रम में हजारों करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम कल नागांव में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे।

पीएम मोदी शनिवार को दोपहर करीब 1.45 बजे मालदा में एक सार्वजनिक समारोह में 3,250 करोड़ से अधिक की लागत वाली कई रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें हैं न्यू जलपाईगुड़ी-नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस, न्यू जलपाईगुड़ी-तिरुचिरापल्ली अमृत भारत, अलीपुरद्वार-एसएमवीटी बंगलूरू अमृत भारत और अलीपुरद्वार-मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस। पीएम शाम 6 बजे, गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में होने वाले पारंपरिक बोडो सांस्कृतिक कार्यक्रम बागुरुम्बा में हिस्सा लेंगे। यह बोडो समुदाय की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने वाला कार्यक्रम होगा।

पीएम रविवार को असम के नागांव जिले के कालियाबोर में 6,950 करोड़ से अधिक की लागत वाली काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना का भूमि पूजन करेंगे और दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। 86 किमी लंबी यह एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना पर्यावरण के प्रति जागरूक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है। इसमें काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरने वाला 35 किमी लंबा एलिवेटेड वन्यजीव कॉरिडोर, 21 किमी का बाईपास खंड शामिल है। इसी दिन पीएम सिंगूर पहुंचेंगे और वहां 830 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे।

बंगाल से कई रेल परियोजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी एलएचबी कोचों से लैस दो नई ट्रेन सेवाओं राधिकापुर-एसएमवीटी बंगलूरू एक्सप्रेस और बालुरघाट-एसएमवीटी बंगलूरू एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में चार प्रमुख रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें बालुरघाट और हिली के बीच नई रेल लाइन, न्यू जलपाईगुड़ी में अगली पीढ़ी की माल ढुलाई रखरखाव सुविधाएं, सिलीगुड़ी लोको शेड का उन्नयन और जलपाईगुड़ी जिले में वंदे भारत ट्रेन रखरखाव सुविधाओं का आधुनिकीकरण शामिल है। कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों - गुवाहाटी (कामाख्या)-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। ये नई रेल सेवाएं पूर्वोत्तर और उत्तरी भारत के बीच रेल संपर्क को मजबूत करेंगी, जिससे लोगों के लिए सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक यात्रा संभव हो सकेगी।

Next Story