पीएम मोदी बंगाल दौरे पर, एसआईआर और ईडी छापेमारी विवाद के बीच अहम माना जा रहा है

कोलकाता |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बंगाल दौरे पर रहेंगे। कुछ ही देर में पीएम मोदी बंगाल पहुंचने वाले हैं। जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज शाम में ही असम दौरे पर जाएंगे और कल फिर से बंगाल दौरे पर लौटेंगे। पीएम मोदी शनिवार को अल्पसंख्यक बहुल मालदा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी का बंगाल दौरा बेहद अहम
पीएम मोदी का यह बंगाल दौरा बेहद अहम है, क्योंकि ये ऐसे समय हो रहा है जब एसआईआर प्रक्रिया और आईपैक पर ईडी की छापेमारी को लेकर विवाद हो रहा है। बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
पीआईबी के अनुसार, पीएम मोदी शनिवार को दोपहर 12.45 बजे मालदा पहुंचेंगे, जहां वे भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
इसके बाद करीब 1.45 बजे पीएम मोदी मालदा में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। ये विकास परियोजनाएं 3250 करोड़ रुपये से ज्यादा की हैं।
जिनमें बालुरघाट से हिली के बीच नई रेल लाइन का निर्माण, न्यू जलपाईगुड़ी में फ्रेट मेंटिनेंश सुविधा केंद्र की शुरुआत, सिलीगुड़ी लोको शेड का आधुनिकीकरण, वंदे भारत मेंटिनेंस केंद्र का आधुनिकीकरण का काम शामिल है।
पीएम मोदी चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो न्यू जलपाईगुड़ी और अलीपुर को नगरकोइल, तिरुचिरापल्ली, बंगलूरू और मुंबई से जोड़ेंगी।
शनिवार शाम में ही असम दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी शनिवार शाम में ही असम के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वे दो अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और काजीरंगा एलीवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला भी रखेंगे।
गौरतलब है कि असम में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बीते एक महीने में पीएम मोदी का यह असम का दूसरा दौरा है।
असम में पीएम मोदी बोडो लोकनृत्य बागुरुंबा की प्रस्तुति भी देखेंगे, जिसमें 10 हजार लोग एक साथ अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में प्रस्तुति देंगे।
पीएम मोदी गुवाहाटी के कोइनाधारा राज्य गेस्ट हाउस में रात में आराम करेंगे। रविवार की सुबह वे कलियाबार जाएंगे, जहां काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे।
