पीएम मोदी नहीं जाएंगे UN महासभा, भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क में होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में शामिल नहीं होंगे। प्रधानमंत्री की जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे और 27 सितंबर की सुबह महासभा को संबोधित करेंगे।
संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वक्ताओं की सूची में पहले प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों का नाम शामिल था। सत्र 23 से 29 सितंबर तक चलेगा। परंपरा के अनुसार इसकी शुरुआत ब्राज़ील करेगा, जिसके बाद अमेरिका संबोधन देगा।
पीएम मोदी का यह कदम ऐसे समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ और रूस से तेल आयात को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है। हाल ही में राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने पर भारत पर ‘दंडात्मक शुल्क’ लगाया था।
कूटनीतिक सूत्रों के मुताबिक, विदेश मंत्री जयशंकर का संबोधन भारत की विदेश नीति और वैश्विक मंच पर उसकी प्राथमिकताओं को रेखांकित करेगा। इसमें जलवायु परिवर्तन, वैश्विक शांति और विकास जैसे मुद्दों पर भारत की भूमिका पर जोर दिया जाएगा।
