पीएम मोदी जुलाई में करेंगे त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई में त्रिनिदाद और टोबैगो की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे और वहां की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। यह जानकारी सोमवार को विदेश मंत्रालय ने दी। मंत्रालय की साउथ सचिव नीना मल्होत्रा ने बताया कि यह संबोधन एक विशेष सौहार्दपूर्ण इशारा होगा, जो दोनों देशों के बीच मजबूत लोकतांत्रिक परंपराओं का प्रतीक है। दूसरी ओर इस यात्रा का महत्व इसलिए भी है क्योंकि 2025 में भारतवंशियों के त्रिनिदाद आगमन की 180वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है।
मल्होत्रा ने बताया कि त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में इस्तेमाल की जा रही स्पीकर की कुर्सी भारत द्वारा 1968 में उपहार स्वरूप दी गई थी। यह दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रिश्तों और गहरे जन-जन के संबंधों का प्रतीक है। बता दें कि पीएम मोदी 2 जुलाई से ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने ब्राजील जाएंगे और उसके बाद आठ दिन के दौरे पर पांच देशों का दौरा करेंगे, जिसमें ब्राजील, घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया शामिल हैं।
तीन से चार जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो में रहेंगे पीएम
विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इसके बाद 3 से 4 जुलाई को प्रधानमंत्री त्रिनिदाद और टोबैगो में रहेंगे। यहां वे राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला पर्साद बिसेसर के साथ बैठक करेंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी की इस कैरेबियाई देश की पहली यात्रा होगी और 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है।
ऐतिहासिक-सांस्कृतिक संबंधों में और मजबूती पर जोर
नीना मल्होत्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मज़बूत करेगा। खास बात यह भी है कि त्रिनिदाद और टोबैगो की मौजूदा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों ही भारतीय मूल की महिलाएं हैं और अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर चुकी हैं।