पीएम मोदी का आह्वान: दुकानों पर लगाएं 'स्वदेशी' बोर्ड, बढ़ाएं 'मेड इन इंडिया' की पहचान

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए व्यापारियों से अपनी दुकानों के बाहर 'स्वदेशी' सामान बेचने का बोर्ड लगाने का आग्रह किया है। यह बयान उन्होंने अपने गृह राज्य गुजरात के अहमदाबाद में 'विकसित भारत, विकसित गुजरात' बैनर तले आयोजित एक कार्यक्रम में दिया। यह कदम अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी के बीच आया है, जिसके जवाब में भारत स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दे रहा है।
त्योहारी सीजन में 'मेड इन इंडिया' का मंत्र
प्रधानमंत्री ने आगामी त्योहारी सीजन को आत्मनिर्भरता का उत्सव बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, "नवरात्रि, विजयादशमी, धनतेरस और दीपावली जैसे त्योहार न केवल हमारी संस्कृति का हिस्सा हैं, बल्कि ये आत्मनिर्भर भारत के लिए भी अवसर हैं। हमें एक मंत्र अपनाना चाहिए कि हम जो भी खरीदेंगे, वह 'मेड इन इंडिया' होगा।" पीएम मोदी ने व्यापारियों और छोटे उद्यमियों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों पर 'यहां स्वदेशी माल बिकता है' का बोर्ड लगाकर इस मिशन में योगदान दें।
आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत का संकल्प
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने पिछले कुछ वर्षों में आत्मनिर्भरता को अपने विकास का आधार बनाया है। उन्होंने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, "60-65 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस ने भारत को आयात पर निर्भर रखा, ताकि घोटाले और खेल हो सकें। लेकिन आज हमने इस स्थिति को बदल दिया है।" उन्होंने जोर दिया कि सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों के हितों की रक्षा करेगी और उन्हें नुकसान नहीं होने देगी।
व्यापारियों का सकारात्मक रुख
पीएम मोदी के इस आह्वान का असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली के थोक बाजारों में व्यापारियों ने अपनी दुकानों पर 'स्वदेशी माल यहां बिकता है' के बैनर लगाने शुरू कर दिए हैं। व्यापारियों ने अन्य दुकानदारों से भी इस पहल में शामिल होने की अपील की है, ताकि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा मिले और स्थानीय अर्थव्यवस्था मजबूत हो।
वैश्विक चुनौतियों के बीच स्वदेशी का महत्व
हाल ही में अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर 50% तक टैरिफ लगाने की बात कही है, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर दबाव बढ़ा है। ऐसे में पीएम मोदी का 'वोकल फॉर लोकल' और 'मेड इन इंडिया' पर जोर भारत को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है। उन्होंने कहा, "भारत की मिट्टी की महक वाली चीजें, जो हमारे नागरिकों के पसीने से बनी हों, वही हमें खरीदनी चाहिए।"
सेमीकंडक्टर और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयां
इसके साथ ही, पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अपने संबोधन में 'मेड इन इंडिया' सेमीकंडक्टर चिप के 2025 के अंत तक बाजार में उपलब्ध होने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भारत अब सेमीकंडक्टर उत्पादन में मिशन मोड में काम कर रहा है, और छह यूनिट्स की नींव रखी जा चुकी है। यह कदम भारत को तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी का यह आह्वान न केवल त्योहारी सीजन में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने का प्रयास है, बल्कि यह भारत को वैश्विक आर्थिक चुनौतियों के बीच आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने का एक दीर्घकालिक विजन भी है। व्यापारियों और उपभोक्ताओं से अपील है कि वे इस मिशन में सक्रिय रूप से भाग लें और 'मेड इन इंडिया' को अपनी पहचान बनाएं।
