प्रज्ज्वल रेवन्ना को यौवन शोषण के आरोप में एयरपोर्ट पर एसआईटी ने किया गिरफ्तार

X
By - राजकुमार माली |31 May 2024 8:19 AM IST
एसआईटी ने यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे जदएस से निलंबित नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया है। जर्मनी के म्यूनिख से बंगलूरू हवाई अड्डे पर पहुंचते ही विशेष जांच दल (एसआईटी) ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया। आज उन्हें जज के सामने पेश किये जाने की संभावना है। प्रज्ज्वल रेवन्ना सेक्स वीडियो कांड के मुख्य आरोपी है। सूत्रों के मुताबिक प्रज्वल म्यूनिख से लुफ्थांसा एयरलाइन के बिजनेस क्लास का हवाई टिकट बुक किया था। टिकट बुक करते समय रेवन्ना ने अपना संपर्क नंबर और ईमेल आईडी नहीं साझा की थी। एसआईटी प्रज्ज्वल के विमान में चढ़ने पर नजर रखने के लिए एयरलाइन और अधिकारियों के साथ पहले से ही समन्वय कर चुकी थी।
Next Story
