पंजाब मेल एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह, भगदड़ में 20 यात्री हुए घायल

पंजाब मेल एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह, भगदड़ में 20 यात्री हुए घायल
X

हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल एक्सप्रेस 13006 की जनरल कोच में एक अफवाह के चलते भगदड़ मच गई। जल्दबाजी में लोग ट्रेन से नीचे कूदने लगें जिसके चलते करीब 20 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, सात लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिनको शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

आग की खबर मिलते ही ट्रेन से कूदने लगे यात्री

दरअसल, ये पूरा मामला रविवार की सुबह करीब 8:00 बजे का है। जब बरेली और मीरानपुर कटरा स्टेशन के बीच ट्रेन के जनरल कोच में आग लगने की अफवाह फैलने पर ट्रेन को रोक दिया गया। इस दौरान ट्रेन की आधी बोगी नदी के पुल के उपर तो आधी बाहर थी। खबर है कि, “गाड़ी के रुकते ही यात्रियों ने नीचे कूदना शुरू कर दिया। ट्रेन में चारों तरफ अफरातफरी का माहौल हो गया।

जांच में सबकुछ ठीक मिला

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। वहीं, जब बोगी खाली होने के बाद चालक और गार्ड ने चेक किया तो वहां सब कुछ ठीक मिला। जिसके बाद घायलों को महिला और गार्ड बोगी में सवार कर शाहजहांपुर के लिए ट्रेन रवाना हुई। जहां, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Next Story