राहुल गांधी ने मधुबनी में साधा BJP पर निशाना, बोले: वोट चोरी चुप्पी में नहीं सहनी

मधुबनी राहुल गांधी ने कहा कि आप सबने देखा होगा कि भाजपा के नेता हर मुद्दे पर बयान देते हैं, लेकिन वोट चोरी के मामले में न प्रधानमंत्री मोदी और न ही अमित शाह ने कुछ कहा। जैसे चोर पकड़ा जाता है तो चुप हो जाता है, वैसे ही ये भी खामोश हैं।आठवें दिन राहुल गांधी का काफिला लगभग दो घंटे की देरी से मधुबनी पहुंचा। इस दौरान महागठबंधन के हजारों कार्यकर्ता अपने-अपने दल के झंडे लेकर मौजूद रहे। इस दौरान राहुल गांधी ने वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा को घेरा। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर सवाल उठाया जिसमें कहा गया था कि भाजपा की सरकार एक बार नहीं बल्कि 40 से 50 साल तक चलेगी।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं हैरत में पड़ गया था कि अमित शाह ऐसा कैसे कह सकते हैं। हम नेता हैं, जनता क्या चाहती है और क्या सोचती है, ये वही तय करती है। इसलिए अमित शाह का यह बयान बेहद अजीब था। अब सच्चाई देश के सामने आ गई है कि भाजपा वोट चोरी करती है। यह सिलसिला गुजरात से शुरू हुआ और अब राष्ट्रीय स्तर पर आ गया है। भाजपा वोट चोरी करके राज्यों में जीत हासिल करती है। पहले मैं यह बात खुलकर नहीं कह पा रहा था क्योंकि मेरे पास सबूत नहीं थे, लेकिन अब सबूत सामने हैं।
संविधान और वोट का अधिकार
राहुल गांधी ने कहा कि संविधान में साफ लिखा है कि हिंदुस्तान का हर नागरिक चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, दलित हो या ओबीसी सभी को एक वोट का अधिकार है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अंबानी जी के बेटे को उतने ही वोट मिलते हैं जितना किसी गरीब बच्चे को। फर्क सिर्फ इतना है कि अंबानी जी के लिए तो बैंक के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं, उन्हें पैसों की कोई कमी नहीं होती। लेकिन वोट का अधिकार गरीब जनता के लिए सबसे अहम है, क्योंकि उसी से उनकी आवाज सुनी जाती है।
कर्नाटक चुनाव का उदाहरण
कर्नाटक का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल में सात विधानसभा सीटें हैं। अगर एक विधानसभा सीट को हटा दें तो कांग्रेस सातों पर जीत रही थी। लेकिन जिस सीट पर एक लाख नए वोटर जोड़े गए, वे सभी भाजपा के खाते में चले गए और नतीजा बदल गया। हमने तब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सच्चाई देश के सामने रखी। आप सबने देखा होगा कि भाजपा के नेता हर मुद्दे पर बयान देते हैं, लेकिन वोट चोरी के मामले में न प्रधानमंत्री मोदी और न ही अमित शाह ने कुछ कहा। जैसे चोर पकड़ा जाता है तो चुप हो जाता है, वैसे ही ये भी खामोश हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा चुनाव में धांधली कर रही है। उन्होंने कहा कि इनका खेल साफ है 65 लाख वोट घटा देंगे और फिर 65 लाख वोट जोड़ देंगे। इसी तरह ये चुनाव में जीत हासिल करते हैं।
