राहुल गांधी की मानसिकता देशद्रोही जैसी', कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा का पलटवार

नई दिल्ली अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑपरेशन सिंदूर के पांच जेट विमानों को गिराने के एक बयान से भारत में सियासी घमासान मच गया है। विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्रंप को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रंप के बयान का वीडियो साझा करते हुए हिंदी में लिखा कि मोदी जी, इन पांच जेट का सच क्या है? देश को जानने का हक है। ये सियासी घमासान सातवें आसमान पर तब पहुंचा जब भाजपा ने भी राहुल के इस बयान पर जबरदस्त पलटवार किया।
राहुल गांधी को तकलीफ हो रही- मालवीय
राहुल गांधी के सवाल पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने जबरदस्त पलटवार किया। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने अपने बयान में भारत का नाम नहीं लिया, तो राहुल गांधी ने क्यों मान लिया कि जेट भारत के थे? उन्होंने राहुल गांधी पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि राहुल गांधी की मानसिकता देशद्रोही जैसी है। पाकिस्तान तो अब तक ऑपरेशन सिंदूर से उबरा नहीं है, लेकिन राहुल गांधी को तकलीफ हो रही है।
क्या था ट्रंप का बयान?
बता दें कि ट्रंप ने एक निजी डिनर के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पांच जेट विमानों को मार गिराया गया, लेकिन उन्होंने यह साफ नहीं किया कि वे जेट भारत के थे या पाकिस्तान के। वीडियो में ट्रंप ने कहा कि असल में विमान हवा में ही गिराए जा रहे थे। चार या पांच, लेकिन मुझे लगता है पांच जेट गिराए गए थे।
ट्रंप के इस बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रंप के बयान का वीडियो साझा करते हुए हिंदी में लिखा कि मोदी जी, इन पांच जेट का सच क्या है? देश को जानने का हक है।
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
गौरतलब है कि ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किया था। इस ऑपरेशन में भारत ने पाकिस्तान के नौ स्थानों पर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरिदके में लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय शामिल थे।
भारतीय सेना ने क्या कहा?
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने कहा था कि कुछ नुकसान जरूर हुआ, लेकिन कितने जेट गिरे, यह महत्वपूर्ण नहीं, बल्कि क्यों गिरे, यह जानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमने अपनी रणनीतिक गलती को पहचाना, उसमें सुधार किया और दो दिन बाद फिर से अभियान चलाया जिसमें सभी विमान सफलतापूर्वक लक्ष्यों को भेद कर लौटे।