रायगढ़: 400 फीट गहरी खाई में गिरी SUV, छह युवकों की दर्दनाक मौत

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के तम्हिनी घाट इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां एक थार SUV के लगभग 400 फीट गहरी खाई में गिर जाने से छह युवकों की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह हुई, लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को गुरुवार सुबह मिल सकी।
अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की उम्र अठारह से बाईस वर्ष के बीच थी। सभी युवक सोमवार देर शाम पुणे से थार में निकले थे। मंगलवार सुबह उनके परिजनों का संपर्क टूट गया, जिसके बाद परिजन सीधे पुलिस के पास पहुंचे।पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर पता लगाया कि आखिरी सिग्नल तम्हिनी घाट क्षेत्र से मिला था। इसके बाद मानगांव पुलिस ने गुरुवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ड्रोन कैमरे की मदद से पहाड़ी ढलान की जांच की गई, जहां खाई में गिरी SUV दिखाई दी।
तम्हिनी घाट रायगढ़ और पुणे जिलों को जोड़ने वाली सुंदर पहाड़ी सड़क है और पिकनिक स्पॉट के रूप में भी जाना जाता है, लेकिन यहां कई जगहों पर खतरनाक मोड़ और गहरी खाइयां भी हैं। पुलिस ने वाहन बरामद कर सभी शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।हादसे की जांच जारी है और पुलिस टीम यह पता करने में जुटी है कि दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार, रात का अंधेरा या सड़क की फिसलन थी।
