सीएम बनने के बाद पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंची रेखा गुप्ता

सीएम बनने के बाद पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंची रेखा गुप्ता
X

दिल्ली की मुख्यमंत्री आज दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंची। डीयू में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा डीयू के दौलत राम कॉलेज ने मुझे लीडर बनाया। डीयू का कोई भी काम दिल्ली सरकार की वजह से नहीं रुकेगा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं पहली बार दिल्ली विश्वविद्यालय के कैंपस में आई हूं। मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैंने उस विश्वविद्यालय से शिक्षा ली है जिसका दुनिया में इतना नाम है, जिसे हम कह सकते हैं कि हिंदुस्तान का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है। आज मैं इस कैंपस में खड़े होकर कह सकती हूं कि दिल्ली विश्वविद्यालय का जो नाम दुनिया में है, उसे और बढ़ाना है और पूरी दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था को इस स्तर पर लाना है ताकि हर एक बच्चे को स्कूल से लेकर कॉलेज तक बेहतर शिक्षा मिले।"

Tags

Next Story