डोनाल्ड ट्रंप’ बने बिहार निवासी , बना निवास प्रमाण पत्र

डोनाल्ड ट्रंप’  बने  बिहार निवासी , बना  निवास प्रमाण पत्र
X

समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर ब्लॉक से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी किया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद हंगामा मच गया है। यह मामला ऐसे समय में सामने आया, जब डॉग बाबू के नाम पर निवास प्रमाण पत्र बनाने का मामला अभी थमा भी नहीं है। बता दें कि विपक्ष लगातार SIR को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इस मामले के सामने आने के बाद फिर से कई सवाल खडे़ हो रहे हैं।

ट्रंप का भी बना दिया निवास प्रमाण पत्र



डोनाल्ड ट्रंप अभी तक भारत में अपने टैरिफ को लेकर सुर्खियों में थे, लेकिन अब उनकी एंट्री बिहार के इलेक्शन में भी हो गई है। दरअसल, एक निवास प्रमाण पत्र वायरल हो रहा है जिसमें उनको बिहार के समस्तीपुर का बताया जा रहा है। उनके नाम पर ये सर्टिफिकेट मोहद्दीनगर ब्लॉक में जारी किया गया है। इस पर आवेदन की तारीख भी लिखी गई है। इसका आवेदन 29 जुलाई 2025 को किया गया था।


मामले में दर्ज हुई FIR

आवेदन पत्र पर डोनाल्ड ट्रंप की फोटो के साथ कई पर्सनल जानकारियां दी गई हैं। यह मामला सामने आने के बाद तुरंत इस पर एक्शन लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजस्व अधिकारी मोहिउद्दीननगर ने 4 अगस्त 2025 को ही इस आवेदन को रद्द कर दिया था। साथ ही एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर थाने समस्तीपुर में FIR दर्ज हुई है। कहा जा रहा है कि ये सब गहन पुनरीक्षण (SIR) के काम को प्रभावित करने के लिए किया गया है। इस मामले पर प्रशासन की कड़ी नजर बनाए हुए है।

बता दें कि इसके पहले बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी अपना नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने का दावा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी की गई बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है।

Tags

Next Story