रेवंत रेड्डी के बयान से तेलंगाना की राजनीति गरमाई, भाजपा बोली हिंदू आस्था का अपमान

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी के एक बयान ने नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। कांग्रेस के एक कार्यक्रम में रेवंत रेड्डी ने हिंदू देवी देवताओं की संख्या और उनके स्वरूप पर टिप्पणी की, जिसे लेकर भाजपा और विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध जताया है।
रेवंत रेड्डी ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू धर्म में लगभग तीन करोड़ देवी देवता बताए जाते हैं और हर व्यक्ति की अपनी आस्था का एक अलग स्वरूप है। उन्होंने कहा कि अविवाहित लोगों के लिए हनुमान जी हैं, दो बार शादी करने वालों के लिए अलग भगवान हैं, शराब पीने वालों के लिए अलग, मुर्गा खाने वालों के लिए अलग, दाल चावल खाने वालों के लिए अलग और इसी तरह येल्लम्मा, पोचम्मा, मैसम्मा सहित सभी तरह के देवता हैं।
रेवंत रेड्डी के इस बयान पर भाजपा ने तीखा हमला बोला। भाजपा नेता चिक्कोटी प्रभु ने कहा कि मुख्यमंत्री के शब्द करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं। उन्होंने मांग की कि रेवंत रेड्डी तुरंत माफी मांगें। प्रभु ने कहा कि इन दिनों देवी देवताओं का मजाक उड़ाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
वहीं बीआरएस नेता राकेश रेड्डी ने कहा कि इस तरह के बयान समाज को बांटते हैं और सत्ता हासिल करने के लिए धर्म भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
