सड़क हादसा, दो कपड़ा व्यापारियों की मौत, दो गंभीर घायल

सड़क हादसा,   दो कपड़ा व्यापारियों की मौत, दो गंभीर घायल
X

अमरोहा जिले में एक भीषण सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं। बरेली के दो कपड़ा व्यापारी,, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गजरौला क्षेत्र के सलारपुर गांव के पास एनएच-9 पर उस समय हुआ, जब हरियाणा से लौट रही व्यापारियों की अर्टिगा कार एक ट्रक से टकरा गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक हाईवे पर बने एक अवैध कट से अचानक सर्विस लेन पर उतरने लगा, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार सीधे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जोरदार आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने पहुंचकर कार का दरवाजा तोड़कर अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला। डॉक्टरों ने जाहिद (35) और सलमान (28) को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके साथी आसिम खान और ड्राइवर अनीश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों को बाद में उच्च चिकित्सा के लिए रेफर किया गया।

पुलिस जांच में सामने आया कि टक्कर कार के बाएं हिस्से में हुई, जिससे ड्राइवर के पास बैठे जाहिद और पीछे बैठे सलमान की मौके पर ही मौत हो गई। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाया गया और यातायात बहाल किया गया। हादसे की खबर जैसे ही बरेली पहुंची, मृतकों के घरों में मातम छा गया। परिजन अमरोहा के लिए रवाना हो गए।

बताया गया कि जाहिद और सलमान बरेली के निवासी थे और कपड़ा व्यापार करते थे। वे गुरुवार को हरियाणा कपड़ा बेचने गए थे और शुक्रवार सुबह घर लौटते समय यह हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रक और कार दोनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Story