किशनगंज में स्कॉर्पियो की डंपर से भिड़ंत, पांच लोगो की मौत

किशनगंज में स्कॉर्पियो की डंपर से भिड़ंत, पांच लोगो  की मौत
X

पटना । बिहार के किशनगंज जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जिले के पौआखाली के पेटभरी के समीप नेशनल हाईवे 327ई पर स्कोर्पियो और डम्पर में जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसे में 5 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं 10 लोग घायल हो गए हैं. इसमें 7 बच्चे और 3 बड़े लोग शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया है. मृतक और घायलों में बच्चे एवं महिलाएं भी शामिल हैंसूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है. मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में जान गंवाने वाले लोग जोकीहाट थाना के थपकोल के रहने वाले थे.

Next Story