ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक्टिव मोड पर भारतीय रेलवे, ट्रेन और स्टेशनों पर बढ़ाई सुरक्षा

भारत का पाकिस्तान पर हमले के बाद देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी बीच यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर भारतीय रेलवे भी हाई-अलर्ट हो गया है। रेलवे ने ट्रेनें, स्टेशन के साथ यार्डों की सुरक्षा भी बढ़ा दी है। रेलवे बोर्ड ने देशभर के रेलवे यार्ड में एआई तकनीक युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। इसकी शुरुआत उत्तर-पश्चिम रेलवे से की जा रही है। इस बीच देशभर के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। राजधानी दिल्ली समेत बड़े महानगरों की ओर से आने वाली सभी ट्रेनों पर टीम कोच में जाकर चेकिंग करेगी, इसके अलावा संदिग्ध चीजों पर भी टीम की कड़ी निगरानी रहेगी।
जानकारी के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने इसे नोडल जोन भी बनाया है। यहां से ही देशभर के रेलवे यार्ड की सुरक्षा की निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही उनका डिजिटल लेखा-जोखा भी रखा जाएगा। सीसीटीवी के जरिए ट्रेन, स्टेशन परिसर के साथ अब यार्ड तक भी की निगरानी की जाएगी। बोर्ड का निर्देश है कि देशभर में रेलवे यार्ड के संवेदनशील क्षेत्रों जैसे पॉइंट, क्रॉसिंग और सिग्नल सिस्टम पर एआई तकनीक युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी, बल्कि अनुरक्षण कार्यों की मॉनिटरिंग भी हो सकेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, रेलवे यार्ड में सिग्नलिंग से लेकर दूरसंचार और पॉइंट मशीनों जैसे अहम उपकरण लगे होते हैं, जिनकी सुरक्षा सीधे ट्रेन परिचालन से जुड़ी होती है। ऐसे में इन जगहों की 24 घंटे निगरानी एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है। एआई तकनीक युक्त सीसीटीवी कैमरों के लगने से किसी भी तकनीकी गड़बड़ी या छेड़छाड़ का तुरंत पता चल सकेगा।
इस योजना के तहत कैमरे ऐसे खंभों पर लगाए जाएंगे, ताकि दृश्यता पूरी बनी रहे और सुरक्षा में किसी प्रकार की बाधा न आए। ये भी सामने आया कि वायरलेस कनेक्टिविटी और सोलर पावर जैसे उपायों पर भी विचार किया जा रहा है, ताकि हर परिस्थिति में कैमरे चालू रह सकें।दरअसल, पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा और संरक्षा को लेकर हाई-अलर्ट पर है। अब हर जगह नजर रखी जा रही है, ताकि कोई चूक नहीं हो।
रेलवे बोर्ड ने इस महत्वाकांक्षी योजना के कार्यान्वयन और निगरानी की जिम्मेदारी उत्तर-पश्चिम रेलवे को दी है। इसके लिए यह जोन न केवल एक पोर्टल विकसित करेगा, बल्कि देशभर के जोन की प्रगति की रिपोर्टिंग और निगरानी भी करेगा। यानी अब हर जोन का सुरक्षा रिपोर्ट कार्ड बनेगा और इसका लेखा-जोखा डिजिटल होगा।
आरपीएफ ने शुरू किया विशेष चेकिंग अभियान
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक के बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देशभर के रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। राजधानी दिल्ली समेत बड़े महानगरों की ओर से आने वाली सभी ट्रेनों पर टीम कोच में जाकर चेकिंग करेगी, इसके अलावा संदिग्ध चीजों पर भी टीम की कड़ी निगरानी रहेगी। रेलवे स्टेशन पर आफ के द्वारा विश्रामगृह में यात्रियों के समान एवं संदिग्ध वस्तु व संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेकर विशेष जांच की गई साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म पर पहुंचकर भी लोगों से बातचीत की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, भारतीय सेवा के द्वारा पाकिस्तान पर और स्टाफ की गई है जिसको लेकर रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट किया गया है साथ ही छपे छपे पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। लगातार प्लेटफॉर्म पर यात्रियों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। स्टेशन के विभिन्न हिस्सों में पुलिस बल तैनात किया गया है। सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं।