इस हरकत से वंदे भारत सहित डेढ़ दर्जन ट्रेनों के थमे पहिएं: एकसाथ फेल हुए सिग्नल तो अफसरों के फूले हाथ-पांव
आगरा। नई दिल्ली-आगरा रेल खंड में सोमवार शाम चोरों ने ट्रेनों का संचालन रोक दिया। रुनकता के पास चोर छह मीटर सिग्नल केबिल चोरी कर ले गए। इससे सात प्वाइंट के एक बाद एक फेल हो गए। रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस सहित डेढ़ दर्जन ट्रेनेें रुक गईं।
यह ट्रेनें 20 मिनट से लेकर 1.10 मिनट तक खड़ी रहीं। अप लाइन की 11 और डाउन लाइन की पांच ट्रेनें शामिल रहीं। यात्रियों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की। वहीं आरपीएफ ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
शाम चार बजे अचानक फेल हुआ था सिग्नल
नई दिल्ली-आगरा रेल खंड स्थित किमी नंबर 1398/21-23 के पास सोमवार शाम चार बजे अचानक सिग्नल फेल हो गया। नई दिल्ली से रानी कमलापति भोपाल जा रही वंदे भारत खड़ी हो गई। लोको पायलट को लगा सिग्नल जल्द मिल जाएगा लेकिन काफी देर तक ट्रेन खड़ी रही।
मथुरा कंट्रोल रूम ने डीआरएम कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम में सिग्नल फेल होने की जानकारी दी। इसके चलते प्वाइंट नंबर 310, 311, 313, 314, 315, 317, 318 भी फेल हो गए। इससे ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। एक साथ इतने अधिक सिग्नल फेल होने पर अधिकारियों में खलबली मच गई।
रेलवे अधिकारियों की टीम पहुंच गई। जांच में पाया गया कि चोरों ने अप और डाउन लाइन की छह-छह मीटर की केबिल को चोरी कर ले गए। अधिकारियों ने नई केबिल मंगवाई और मरम्मत का कार्य शुरू किया गया। यह कार्य शाम साढ़े पांच बजे तक चला तब जाकर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।
ये ट्रेनें हुईं लेट
अप लाइन में रानी कमलापति भोपाल वंदे भारत 1.10 घंटा, चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस 50 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 50 मिनट, दुरंतो एक्सप्रेस 20 मिनट, उत्कल एक्सप्रेस 40 मिनट, तेलंगाना एक्सप्रेस 40 मिनट, डाउन लाइन में जन्मभूमि एक्सप्रेस एक घंटा, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट प्रमुख रूप से लेट रहीं। कुछ ट्रेनें 10 से 25 मिनट तक लेट रहीं। जनसंपर्क अधिकारी डीसी चौहान ने बताया कि केबिल चोरी होने से कुछ ट्रेनें प्रभावित रही हैं।