चांदी की चमक जारी, सोने की तुलना में आज भी काफी अधिक बढ़ी, आज फिर चांदी में आई 16,100 रुपए प्रति किलो की तेजी

X
By - मदन लाल वैष्णव |27 Dec 2025 4:45 PM IST
मुंबई । चांदी की चमक जारी है. सोने की तुलना में आज भी चांदी काफी अधिक बढ़ी. आज फिर चांदी में 16,100 रुपए प्रति किलो की तेजी आई. जयपुर सर्राफा कमेटी ने आज के हाजिर भाव जारी किए.
24 कैरेट सोना आज 1,41,300 रुपए से बढ़कर 1,43,000 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंचा. सोने में आज 1700 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई. चांदी आज 2,35,900 रुपए से बढ़कर 2,52,000 रुपए प्रति किलो पहुंची. चांदी आज 16,100 रुपए प्रति किलो बढ़ी.
विशेषज्ञों ने चांदी के भावों में हाल ही आई तेजी के अनेक कारण बताए. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी सोने-चांदी में तेजी की मुख्य वजह है. जनवरी से चीन सरकार के चांदी का निर्यात बंद करने की घोषणा भी एक प्रमुख कारण है. औद्योगिक मांग के चलते चांदी में जोरदार तेजी मानी जा रही है.
Tags
Next Story
