दौसा में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

दौसा। डीएसटी व कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में दो अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत तस्कर संदीप सिंह बारहठ उर्फ टिल्लू बन्ना व कालूराम रैगर से करीब 3 लाख रुपए कीमत की 17.38 ग्राम स्मैक जब्त की है।
कोतवाल सुधीर कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम व थाना कोतवाली की टीम द्वारा दौसा शहर में दो अलग अलग स्थानों पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही की गई।
अभियुक्त सदीप सिंह बाहरठ उर्फ टिल्लू बन्ना पुत्र प्रतापसिंह बाहरठ निवासी धौंकरिया मोटर्स के पीछे नई मडीं रोड से 10.12 ग्राम स्मैक मय बिकी राशि 54340 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त कालूराम रैगर पुत्र चिरंजीलाल रैगर निवासी खटीकान मौहल्ला को अवैध मादक बेचने की फिराक में घूमते हुए 7.26 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों से स्मैक लाने व बेचने के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम में एसआई महावीर सिंह, डीएसटी प्रभारी प्रदीप सिंह, लोकेश शर्मा, बालकेश, विशम्भर, राजेन्द्र, विजय शर्मा, कुम्हेर सिंह, बाबूलाल, रेवडमल, कालूराम, राकेश कुमार थे।