तस्करो ने ,नीमच नारकोटिक्स विभाग के ड्राइवर का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट

तस्करो ने ,नीमच नारकोटिक्स विभाग के ड्राइवर का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट
X

बालोतरा। राजस्थान के बालोतरा जिले में बदमाशों द्वारा अपहरण और जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुकावास गांव निवासी ओमप्रकाश बिश्नोई उम्र 35 वर्ष पुत्र बाबूलाल सियाग ने आरोप लगाया है कि डोडा पोस्त जब्ती का बदला लेने के लिए बदमाशों ने उसका अपहरण कर मारपीट की और पैर तोड़ दिए।

पीड़ित ओमप्रकाश ने बताया कि वह नीमच में नारकोटिक विभाग के अधिकारी की सरकारी गाड़ी चलाता है। घटना के दिन वह सिवाड़ा में अपनी निजी कार की सर्विस करवाने आया हुआ था। सर्विस सेंटर के पास गांव के शंकर लाल साऊ और मांगी लाल देवासी की निर्माणाधीन दुकानों के बाहर खड़ा होकर वह मोबाइल पर बात कर रहा था।

इसी दौरान एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो और एक थार वहां आकर रुकी। दोनों वाहनों में करीब सात बदमाश सवार थे। स्कॉर्पियो से चार लोग उतरकर सीधे उसकी तरफ दौड़े। स्थिति भांपकर ओमप्रकाश भागकर दुकानों के अंदर घुस गया, लेकिन बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और जबरन स्कॉर्पियो में डाल दिया।

ओमप्रकाश के अनुसार बदमाशों ने उसे धमकाते हुए कहा कि तुमने हमारी गाड़ी पकड़वाई है। इसके बाद उसे फौजी रोड पर ले जाकर हाथ-पैर बांध दिए गए। गाड़ी के अंदर बदमाशों के बीच उसे मारने को लेकर बातचीत होने लगी। एक बदमाश ने गोली मारने की बात कही, जबकि दूसरे ने गोली न मारकर हाथ-पैर तोड़ने की बात कही।इसके बाद बदमाशों ने डंडों से बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसके पैर टूट गए। पीड़ित ने बताया कि वह तीन बदमाशों को पहचानता है और बाकी सामने आने पर पहचान सकता है। उसका आरोप है कि इन्हीं लोगों का करीब आठ लाख रुपए का डोडा पोस्त नारकोटिक्स विभाग ने पहले पकड़ा था और उसी रंजिश में उस पर हमला किया गया।बदमाशों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और सिम तोड़ दी। साथ ही उसकी अंगूठी और जेब में रखे पैसे भी निकाल लिए। मारपीट के बाद बदमाश उसे गुड़ामालानी से करीब दो किलोमीटर दूर धोरीमन्ना रोड पर निमडी फांटे के पास फेंक कर फरार हो गए।घटना के बाद गंभीर हालत में पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है और कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Next Story