विमान में मिला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप

X
By - राजकुमार माली |3 July 2025 12:47 AM IST
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई घरेलू उड़ान में सांप मिलने की वजह से दो घंटे की देरी हुई। सांप पकड़ने वाले मार्क पेले ने बताया कि मंगलवार को सांप उस समय नजर आया जब यात्री ब्रिस्बेन जाने वाली वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट वीए 337 में मेलबर्न हवाई अड्डे पर चढ़ रहे थे। वह करीब दो फीट लंबा था। हालांकि, जहरीला नहीं था।
सांप एक पैनल के पीछे आधा छिपा था
पेले ने कहा कि जब वे कार्गो होल्ड में दाखिल हुए, तो सांप एक पैनल के पीछे आधा छिपा था। वह विमान में कहीं भी छिप सकता था।
उन्होंने विमान इंजीनियर और एयरलाइन स्टाफ से कहा कि अगर सांप विमान के अंदर कहीं छिप गया तो उन्हें विमान खाली करना पड़ेगा। शुक्र है मैंने इसे पहली कोशिश में ही पकड़ लिया।विमान में मिला सांप, यात्रियों में मचा हड़कंप
Next Story
