'सॉरी, मैं शादी करने जा रही हूं!' - 5 महीने बाद ही पति को WhatsApp मैसेज भेजकर प्रेमी संग भागी दुल्हन

मुजफ्फरपुर, बिहार: मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाला और फिल्मी मामला सामने आया है, जहां शादी के महज साढ़े पांच महीने बाद ही एक नवविवाहिता अपने पति को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई। उसने सिर्फ घर नहीं छोड़ा, बल्कि जाते-जाते पति को एक WhatsApp मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था, "सॉरी, मैं शादी करने जा रही हूं।" इतना ही नहीं, उसने अपने प्रेमी के साथ एक तस्वीर भी भेजी, जिसे देखकर पति के होश उड़ गए।
क्या है पूरा मामला?
मिठनपुरा थाना क्षेत्र का यह मामला पति की शिकायत के बाद सामने आया। पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। जब परिवार के लोग उसे हर जगह तलाश रहे थे, तभी पति के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से यह मैसेज और तस्वीर आई।
पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अपने साथ 53,000 रुपये नकद और 1.70 लाख रुपये के गहने भी लेकर भागी है।
शादी के बाद रिश्तों में दरार
पीड़ित युवक ने पुलिस को यह भी बताया कि शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक था, लेकिन पिछले कुछ समय से उसकी पत्नी एक अनजान नंबर पर लगातार बातें करती थी। परिवार ने इस बात को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया था, लेकिन अब यह घटना पूरे परिवार के लिए एक बड़ा सदमा बन गई है।
पुलिस जांच में जुटी
पति की शिकायत पर मिठनपुरा थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई है। फरार हुई महिला और शिवहर जिले के उसके प्रेमी को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों की तलाश में जुट गई है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग हैरान हैं कि एक छोटे से WhatsApp मैसेज के साथ एक रिश्ता इतनी आसानी से खत्म हो गया।
