विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद में पीएम मोदी बोले, स्वामी विवेकानंद हर युवा के लिए प्रेरणा

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भारत मंडपम में विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद-2026 के समापन सत्र को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा, साल 1947 में जब हमारी आजादी के 100 साल होंगे, वहां तक की यात्रा भारत के लिए अहम है और यही वो समय है, जो आपके जीवन में भी सबसे महत्वपूर्ण है। आपका सामर्थ्य भारत का सामर्थ्य बनेगा, आपकी सफलता भारत की सफलता को नई ऊंचाइ्यां जरूर देगी।
'स्वामी विवेकानंद आज भी हर युवा के लिए प्रेरणा'
उन्होंने आगे कहा, मैं आप सभी को विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद में सहभागिता के लिए बहुत बहुत बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, आप सभी जानते हैं कि आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है। स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी हर युवा के लिए प्रेरणा हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा, हमारे जीवन का लक्ष्य क्या है, कैसे हम राष्ट्र प्रथम की भावना से जीवन जिएं, हमारे हर प्रयास में समाज और देश का हित हो, इस दिशा में स्वामी विवेकानंद का जीवन हम सब के लिए बहुत बड़ा मार्गदर्शक है, प्रेरक है।
पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि बहुत कम समय में विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद इतना बड़ा मंच बन गया है। एक ऐसा मंच, जहां देश की विकास की दिशा तय करने में युवाओं की सीधी भागीदारी होती है। करोड़ों नौजवानों का इससे जुड़ना, देश के विकास के लिए अपने विचार साझा करना... ये अपनेआप में अभूतपूर्व है।
