रफ्तार का कहर, खडी ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, 5 युवकों की मौके पर मौत

रफ्तार का कहर, खडी ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो, 5 युवकों की मौके पर मौत
X

कोण्डागांव। फरसगांव क्षेत्र में मंगलवार देर रात NH-30 पर ऐसा खौफनाक हादसा हुआ कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से इतनी भीषण टकराई कि वाहन का आगे का हिस्सा पलक झपकते ही चकनाचूर हो गया। टक्कर की धार इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो में सवार **पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया**, जबकि **दो की हालत नाजुक** है और उन्हें गंभीर अवस्था में जगदलपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में **कुल 12 लोग सवार** थे, जो कोंडागांव से अपने गृह ग्राम **बड़ा डोंगर (भैंसाबेड़ा)** लौट रहे थे। जैसे ही वाहन मसौरा टोल प्लाजा के पास पहुंचा, ड्राइवर रफ्तार पर काबू नहीं रख पाया और सीधे खड़े ट्रक में भिड़ गया। हादसा इतना अचानक और भयावह था कि आसपास अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर मौजूद लोगों और राहत-बचाव दल ने तुरंत घायलों को बाहर निकाला, लेकिन पांच लोगों को बचाया नहीं जा सका। सभी मृतक फरसगांव क्षेत्र के बड़ा डोंगर और भैंसाबेड़ा के ही निवासी बताए जा रहे हैं।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है—लेकिन यह हादसा फिर साबित करता है कि तेज रफ्तार NH पर सिर्फ कुछ सेकंड की लापरवाही भी कई जिंदगियां निगल जाती है।

Next Story