पढ़े किसी भी भाषा में , एग्जाम दे सकेंगे पसंदीदा भाषा में

पढ़े किसी  भी भाषा में  , एग्जाम दे सकेंगे पसंदीदा भाषा में
X

उच्च शिक्षण संस्थानों में इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित उच्च शिक्षा के दूसरे पाठ्यक्रमों की पढ़ाई भले ही अब तक सभी भारतीय भाषाओं में नहीं शुरू हो सकी है लेकिन छात्र अब इन विषयों की परीक्षा जरूर अपनी पसंद की भाषा में दे सकेंगे।

भारतीय भाषाओं में उच्च शिक्षा को प्रोत्साहित करने सहित उच्च शिक्षा में छात्रों के सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) को बढ़ाने में जुटे शिक्षा मंत्रालय ने यह बड़ी पहल की है। साथ ही यूजीसी, एआइसीटीई सहित उच्च शिक्षा से जुड़े सभी नियामकों को इस पर अमल के निर्देश दिए है।

इसके तहत किसी भी छात्र ने भले ही किसी भी पाठ्यक्रम की पढ़ाई अंग्रेजी या किसी दूसरी भाषा में ली है लेकिन इस व्यवस्था में उन्हें अपनी पसंद की भाषा में उसकी परीक्षा देने की छूट मिलेगी। हालांकि छात्रों को परीक्षा से पूर्व संस्थान को इसकी जानकारी देनी होगी।

Tags

Next Story