शहीद पथ पर चलती कार में युवती का स्टंट, कपड़े उतारने का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

शहीद पथ पर चलती कार में युवती का स्टंट, कपड़े उतारने का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
X

लखनऊ में शहीद पथ पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल फुटेज में एक युवती चलती कार से बाहर निकलकर अशोभनीय हरकतें करती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि जिस कार में यह स्टंट किया गया, उसका नंबर गाजियाबाद जिले का है।

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो रात के समय का है और इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि चलती कार में सवार युवती खिड़की से आधा शरीर बाहर निकालकर कपड़े उतारते हुए स्टंट कर रही है। वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों में नाराजगी फैल गई है। कई यूजर्स ने इसे कानून व्यवस्था और नैतिकता पर सवाल उठाने वाला बताया है।

थाना सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो हाल का है या पुराना, लेकिन वीडियो में शहीद पथ का इलाका स्पष्ट रूप से दिख रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है और कार के नंबर के आधार पर संबंधित व्यक्तियों की पहचान की जाएगी।

गौरतलब है कि शहीद पथ पर इससे पहले भी कार स्टंट, रेसिंग और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस ने हाल के महीनों में कई वाहनों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी, लेकिन इसके बावजूद ऐसे मामलों में कमी नहीं आ रही है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि वीडियो की सत्यता और समय की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम और अन्य धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story