गांव में सबसे पहले होता है सूर्योदय, 4 बजे हो जाती है सुबह

भारत के अरुणाचल प्रदेश को ‘उगते सूरज की धरती’ कहा जाता है. यहां सबसे पहले सूर्योदय होता है. अरुणाचल में भी एक गांव है, जहां सबसे पहले सूर्य की किरणें पहुंचती हैं. उस गांव का नाम डोंग है. यह अरुणाचल के अनजाव जिले में स्थित है. डोंग भारत का सबसे पूर्वी हिस्से में है. यहां देश के अन्य हिस्सों से लगभग दो घंटे पहले सुबह होती है. डोंग में 4 से 5 बजे के बीच सूर्योदय होता है.
भारत का सूर्योदय गांव
डोंग को ‘भारत का सूर्योदय गांव’ कहा जाता है.समुद्र तल से यह गांव करीब 1240 मीटर की ऊंचाई पर. सर्दियों में यहां का तापमान 0 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है. सूर्योदय का नजारा देखने के लिए सैलानी ठंड में भी पहुंचते हैं. वैसे यहां सालो भर पर्यटकों का जमावड़ा रहता है.
डोंग गांव में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या
अरुणाचल प्रदेश का डोंग गांव पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां की सुबह और शाम बेहद खूबसूरत होती है. यही कारण है कि डोंग गांव में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. डोंग की पहाड़ियों में सुबह की पहली किरणें जब पेड़ों और लोहित नदी पर पड़ती हैं, तो पूरा गांव सुनहरी रोशनी में नहा उठता है. स्थानीय लोग इस नजारे को नया दिन, नई उम्मीद का प्रतीक मानते हैं.