बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का टैंक लीक, गाजियाबाद से अलीगढ़ तक रिसता रहा डीजल

नई दिल्ली से चलकर दरभंगा जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के टैंक में गाजियाबाद के पूर्वी यार्ड के पास ट्रैक पर पड़ी ड्रिल मशीन फंस गई, इससे टैंक में सुराख हो गया और डीजल बहने लगा। ट्रेन जब दोपहर 2.46 बजे अलीगढ़ पहुंची तो चेकिंग के दौरान पता चला कि टैंक से तेजी के साथ डीजल निकल रहा है। पहले तो सुराख को बंद करने की कोशिश की गई, लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तो पूरा टैंक खाली कराया गया।
नई दिल्ली से दरभंगा जा रही बिहार संपर्क क्रांति (12566) दोपहर 02:46 बजे अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर पहुंची थी। यहां ट्रेन का ठहराव केवल दो मिनट का है। इस बीच चेकिंग स्टाफ ट्रेन के इंजन और बगल में लगे टैंक को चेक करने लगा। यहां देखा तो पावर कार डीजल टैंक में एक ड्रिल मशीन फंसी थी और सुराख होने से डीजल निकल रहा था। चेकिंग स्टाफ ने तत्काल ड्रिल मशीन को निकाला और इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। निर्देश हुए कि टैंक को तत्काल खाली कर लिया जाए। यहां टैंक में बचे 1050 लीटर डीजल निकाला गया। जबकि इसमें करीब ढाई हजार लीटर डीजल था। इस पूरी कसरत में दो घंटे 20 मिनट का समय लगा। डीजल टैंक खाली करने के बाद शाम पांच बजे ट्रेन को रवाना किया गया।
टैंक को खाली करते कर्मचारी
उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मामले में जांच कराई गई है। जीआरपी और आरपीएफ की जांच में पता चला कि गाजियाबाद स्टेशन के पास पूर्वी यार्ड में मरम्मत कार्य चल रहा है। यहां काम कर रही कंपनी के कर्मचारियों ने लापरवाही से ड्रिल मशीन को ट्रैक पर छोड़ दिया था, जो उछलकर टैंक में फंस गई। इससे टैंक में सुराख हो गया। सीसीटीवी फुटेज की जांच में भी यह साबित हो गया है।