बाइक को बचाने के प्रयास में कुएं में गिरी टैक्सी, 7 तीर्थ यात्रियों की मौत, 3 घायल

बाइक को बचाने के प्रयास में कुएं में गिरी टैक्सी, 7 तीर्थ यात्रियों की मौत, 3 घायल
X

मुंबई। महाराष्ट्र के जालना जिले की बदनापुर तहसील के वसंत नगर में गुरुवार को बाइक को बचाने के ckkr में एक टैक्सी सड़क से उतरकर कुएं में जा गिरी जिससे उसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया कि टैक्सी में सवार लोग पंढरपुर की तीर्थयात्रा से लौट रहे थे, जिस दौरान यह हादसा हुआ।अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले की बदनापुर तहसील के वसंत नगर में शाम साढ़े पांच बजे हुई। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'टैक्सी में सवार लोग पंढरपुर से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान बदनापुर तहसील के चनेगांव के निवासी नारायण निहाल (45), प्रह्लाद बिटले (65), प्रह्लाद महाजन (65), नंदा तायडे (35), चंद्रभागा घुगे और भोकरदान निवासी ताराबाई मालुसरे एवं रंजना कांबले (35) के रूप में हुई है। तीन घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'


अधिकारी ने बताया कि टैक्सी में ड्राइवर समेत 12 लोग सवार थे और विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल से बचने की कोशिश में वह सड़क से उतर गई। अधिकारी ने कहा, 'काली-पीली टैक्सी एक कुएं में गिर गई, जिससे उसमें बैठे कुछ लोग फंस गए, क्योंकि सामने के दरवाजे जाम हो गए। उनमें से कुछ भागने में सफल रहे, क्योंकि टैक्सी डूबने लगी। उस हिस्से की सड़क पर रेलिंग नहीं है। टैक्सी से शवों को निकालने के लिए क्रेन को तैनात करना पड़ा

Next Story