जिस कार में हुआ धमाका, वो गुरुग्राम के सलमान के नाम

जिस कार में हुआ धमाका, वो गुरुग्राम के सलमान के नाम
X

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए धमाके की जांच में एक अहम सुराग हाथ लगा है। गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार को शिवाजी नगर निवासी सलमान को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच के दौरान पता चला कि सलमान ने हाल ही में अपनी i20 कार दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र नाम के व्यक्ति को बेची थी।

दिल्ली स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सलमान से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में सलमान की किसी भी संदिग्ध गतिविधि में संलिप्तता सामने नहीं आई है। गुरुग्राम पुलिस ने वाहन से जुड़ी सभी जानकारी दिल्ली पुलिस को उपलब्ध करा दी है।

सीआईए सेक्टर-40 प्रभारी ललित कुमार ने सलमान से पूछताछ की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल उसकी भूमिका संदिग्ध नहीं मानी जा रही है। जांच एजेंसियां अब उस व्यक्ति देवेंद्र की तलाश में जुटी हैं, जिसके पास यह गाड़ी अंतिम बार देखी गई थी।






पुलिस सूत्रों के अनुसार, लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके में इसी कार के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है। एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीमें घटनास्थल से बरामद मलबे और तकनीकी साक्ष्यों की जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाके में कौन-सा विस्फोटक पदार्थ उपयोग किया गया और इसे किसने अंजाम दिया।

Tags

Next Story