ईद का त्यौहार हमें आपस में मोहब्बत,भाईचारा,सदभाव और सौहार्द बनाने का संदेश देता है"—पूर्व मंत्री आंजना

ईद का त्यौहार हमें आपस में मोहब्बत,भाईचारा,सदभाव और सौहार्द बनाने का संदेश देता है—पूर्व   मंत्री आंजना
X


निंबाहेड़ा राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा ईद उल फितर के अवसर पर ईद मिलन समारोह कार्यक्रम निंबाहेड़ा में यहां सोमवार को सुबह 8:30 बजे आर.एस. ई.बी.चौराहा उदयपुर रोड पर स्थित ईदगाह पर आयोजित किया गया।

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने ईद उल फितर के अवसर पर आयोजित ईद मिलन समारोह कार्यक्रम में क्षेत्र के बड़ी संख्या में यहां उपस्थित मुस्लिम भाइयों से ईद की नमाज़ के बाद गले मिलते हुए उन्हें ईद उल फितर की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने ईद उल फितर के मुबारक मौके पर कहा कि हम सब भाइयों को ईद का ये पाक और पवित्र त्यौहार को आपस में मिलजुलकर बड़े ही हर्षौल्लास के साथ मनाना चाहिए।

ईद का ये त्यौहार हमें आपस में मोहब्बत, भाईचारा और सौहार्द बनाने का पैगाम देता है और साथ ही इन त्यौहार को मनाने से हमारे जीवन में प्रसन्नता,उत्साह, एकता,सदभाव एवं भाईचारे की भावना का भी संदेश देता है।

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने ईद उल फितर की नमाज़ के पश्चात ईद मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान निंबाहेड़ा के शहर काज़ी मोहम्मद आबिद साहब को साफा बांधकर,शॉल ओढाकर और गुलपोशी कर उनका आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया और पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने शहर काज़ी मोहम्मद आबिद साहब को ईद उल फितर की दिली मुबारकबाद पेश की।

इस अवसर पर निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाललाल आंजना,नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल रायवाल, पालिका के निवर्तमान उपाध्यक्ष परवेज अहमद,ओकाफ कमेटी के सदर एवं पालिका के निवर्तमान पार्षद सलीम चाचा,पूर्व विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद रवि प्रकाश सोनी,चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद मनोज पारख, विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोहर सिंह मीणा,ज़िला कांग्रेस कमेटी सचिव नुसरत खान,पूर्व जिला कांग्रेस सचिव लक्ष्मण सिंह सोलंकी,ज़िला क्रीड़ा परिषद के पूर्व सदस्य मुकेश पारख,जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष अच्छू खान,निवर्तमान पालिका पार्षद अतीक खान,जावेद खान,कालू कुमावत, राजेश सांड,शमशू कमर,नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व पार्षद फ़हीम खान बक्षी,अहमद हुसैन,मानक साहू, शांतिलाल लाड़ना एवं रशीद खान,मोती पुरुस्वानी,आशीष टांक,विकास धाकड़,बाबू खान मेव, मामूर खान मेव,शरीफुद्दीन मंसूरी,श्रवण आंजना,आशुतोष टांक,कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों से जुड़े समस्त पदाधिकारीगण एवम् गणमान्यजन इत्यादि उपस्थित थे।

Tags

Next Story